Call Us: 8409289930 or Email Us : rdscollegebnmu@gmail.com
Online Admission
Home
About Us
Brief History
Our Achievement
Administration
Principal Message
Directory
Principal Directory
Teaching Staff
Non Teaching Staff
Rules & Regulations
College
Anti-Ragging
Infrastructure & Facilities
Library
Committees
Admission
Admission Requirement
Contact Us
College
छात्र / छात्राओं से अपेक्षा है कि वे अपने व्याख्यानों में नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे।
प्रत्येक छात्र / छात्रा से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने खाली समय का सदुपयोग पुस्तकालय में जाकर अध्ययन करने में या कॉमन रूम में मनोरंजन करने या खेल-कूद में करेंगे।
महाविद्यालय परिसर में किसी भी तरह की बैठक करने की अनुमति नहीं है। विशेष परिस्थिति में इसके लिए प्रधानाचार्य की अनुमति आवश्यक है।
महाविद्यालय परिसर में प्रत्येक छात्र-छात्रा को अपना परिचय पत्र अपने साथ रखना अनिवार्य है ।
महाविद्यालय परिसर में शैक्षणिक वातावरण और शान्ति बनाये रखने का कर्त्तव्य और दायित्व प्रत्येक छात्र - छात्रा का है।
महाविद्यालय की स्थायी या अस्थायी सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने या स्थायी रूप से क्षति करने वाले छात्र-छात्रा से जुर्माना सहित क्षतिपूर्ति वसूल किया जाएगा। महाविद्यालय प्रशासन इसके अलावा अन्य दण्डात्मक कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है ।
महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए साईकिल स्टैण्ड की समुचित व्यवस्था है। छात्र-छात्रा अपनी साईकिल महाविद्यालय अवधि में साईकिल स्टैण्ड में ही रखेंगे। ऐसा नहीं करने पर उनपर आर्थिक दण्ड भी लगाया जा सकता है।
महाविद्यालय परिसर में प्रदूषण मुक्त, स्वच्छ पर्यावरण की सुरक्षा का कर्त्तव्य और दायित्व प्रत्येक छात्र - छात्रा का है।
महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय की दीवारों पर थूक /पीक फेकना, नारा लिखना, अवांक्षित शब्दों वाक्यों को लिखना तथा पोस्टर चिपकाना सख्त मना है। ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
छात्राओं के लिए महाविद्यालय में अलग से कॉमन रूम की सुविधा है। वे अध्यापन काल के खाली समय में कॉमन रूम में रहेंगी।
छात्र - छात्राएँ महाविद्यालय परिसर में शालीनता बनाये रखें।