• छात्र / छात्राओं से अपेक्षा है कि वे अपने व्याख्यानों में नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे।
  • प्रत्येक छात्र / छात्रा से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने खाली समय का सदुपयोग पुस्तकालय में जाकर अध्ययन करने में या कॉमन रूम में मनोरंजन करने या खेल-कूद में करेंगे।
  • महाविद्यालय परिसर में किसी भी तरह की बैठक करने की अनुमति नहीं है। विशेष परिस्थिति में इसके लिए प्रधानाचार्य की अनुमति आवश्यक है।
  • महाविद्यालय परिसर में प्रत्येक छात्र-छात्रा को अपना परिचय पत्र अपने साथ रखना अनिवार्य है ।
  • महाविद्यालय परिसर में शैक्षणिक वातावरण और शान्ति बनाये रखने का कर्त्तव्य और दायित्व प्रत्येक छात्र - छात्रा का है।
  • महाविद्यालय की स्थायी या अस्थायी सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने या स्थायी रूप से क्षति करने वाले छात्र-छात्रा से जुर्माना सहित क्षतिपूर्ति वसूल किया जाएगा। महाविद्यालय प्रशासन इसके अलावा अन्य दण्डात्मक कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है ।
  • महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए साईकिल स्टैण्ड की समुचित व्यवस्था है। छात्र-छात्रा अपनी साईकिल महाविद्यालय अवधि में साईकिल स्टैण्ड में ही रखेंगे। ऐसा नहीं करने पर उनपर आर्थिक दण्ड भी लगाया जा सकता है।
  • महाविद्यालय परिसर में प्रदूषण मुक्त, स्वच्छ पर्यावरण की सुरक्षा का कर्त्तव्य और दायित्व प्रत्येक छात्र - छात्रा का है।
  • महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय की दीवारों पर थूक /पीक फेकना, नारा लिखना, अवांक्षित शब्दों वाक्यों को लिखना तथा पोस्टर चिपकाना सख्त मना है। ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
  • छात्राओं के लिए महाविद्यालय में अलग से कॉमन रूम की सुविधा है। वे अध्यापन काल के खाली समय में कॉमन रूम में रहेंगी।
  • छात्र - छात्राएँ महाविद्यालय परिसर में शालीनता बनाये रखें।